ETV Bharat / state

बिजनौर: अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - बिजनौर हिंदी समाचार

बिजनौर में स्योहारा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोहल्ले में पिछले कई दिनों से अवैध पटाखा बनाने का कारोबार चला रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 2:27 PM IST

बिजनौर: दिवाली के त्योहार के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखा बनाने का काम कर रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पटाखा बनाने के उपकरण सहित बारूद व अन्य सामग्री बरामद की है.

आगामी त्योहारों को देखते हुए बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग अभियान के तहत स्योहारा थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला से पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो सगे भाई नजाकत और इफाकत बिना लाइसेंस के काफी समय से मोहल्ले के बीचो-बीच बने अपने घर पर पटाखा बनाने का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों भाईयों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पटाखा बनाने की फैक्ट्री से पटाखा बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में बारूद व अन्य सामग्री बरामद हुए हैं.

बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह दोनों सगे भाई बिना लाइसेंस के कस्बे के बीचो-बीच पटाखा बनाकर उसे बेचने का काम कर रहे थे. इनके घर से भारी मात्रा में बारूद, काला पाउडर, गंधक सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूछताछ के बाद दोनों जेल भेज दिया गया.

बिजनौर: दिवाली के त्योहार के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखा बनाने का काम कर रही थी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पटाखा बनाने के उपकरण सहित बारूद व अन्य सामग्री बरामद की है.

आगामी त्योहारों को देखते हुए बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस चेकिंग अभियान के तहत स्योहारा थाना क्षेत्र के कस्बा मोहल्ला से पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दो सगे भाई नजाकत और इफाकत बिना लाइसेंस के काफी समय से मोहल्ले के बीचो-बीच बने अपने घर पर पटाखा बनाने का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर दोनों भाईयों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. पटाखा बनाने की फैक्ट्री से पटाखा बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में बारूद व अन्य सामग्री बरामद हुए हैं.

बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह दोनों सगे भाई बिना लाइसेंस के कस्बे के बीचो-बीच पटाखा बनाकर उसे बेचने का काम कर रहे थे. इनके घर से भारी मात्रा में बारूद, काला पाउडर, गंधक सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूछताछ के बाद दोनों जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.