ETV Bharat / state

मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, राजस्थान के हैं इनामी

19 जुलाई को मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर राजस्थान पुलिस ने चोरी के प्रकरण में इनाम घोषित किया हुआ है.

बिजनौर में पुलिस मुठभेड़
बिजनौर में पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 5:20 PM IST

बिजनौर: जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ (police encounter) के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के अलावा पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दरअसल, सिविल लाइन क्षेत्र में 19 जुलाई को मुथूट फाइनेंस कंपनी में एक बदमाश ने तमंचे के बल पर लूट की योजना बनाई थी. हालांकि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी के चलते बदमाश घटना को अंजाम देने में नाकाम रहा. खुद को घिरता देख उसने फायरिंग (Firing) करनी शुरू कर दी थी, जिससे मौका-ए वारदात में दहशत फैल गई. गोली की दहशत से एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इससे पहले बदमाश पकड़ा जाता वो तमंचा लहराते भाग निकला था. लिहाजा, उसी दिन से पुलिस उसका इंतजार कर रही थी.

जानकारी देते एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस पटियाला निवासी शातिर बदमाश रंजीत फौजी उर्फ बिट्टू और अमजद निवासी हर्षाली (मुजफ्फरनगर) की धर पकड़ के लिए दबिश दी. पुलिस के पहुंचते ही दोनों को ओर से फायरिंग हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रंजीत फौजी एनएसजी का बर्खास्त कमांडर सिपाही है.

अवैध पिस्टल बरामद
अवैध पिस्टल बरामद

इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, लूट के प्रयास में गार्ड को मारी थी गोली

एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि ये बदमाश शहर में लूट की योजना बना रहे थे. सूचना पर पुलिस अलर्ट थी. उसी के तहत कार्रवाई की गई है. 19 जुलाई वाले प्रकरण से जुड़े आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने एसओजी टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस की मदद से फाइनेंस कंपनी में लूट करने वाले दो बदमाशों को 300 ग्राम सोना, दो अवैध पिस्टल सहित एक बाइक बरामद की है. हालांकि, ये सोना कहां से चुराया गया है. इसकी पुलिस तहकीकात कर रही है. आज हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश और एक सिपाही बादल घायल हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है. उधर, पुलिस पूछताछ में भी यह पता चला है कि ये दोनों बदमाशों पर चुरू राजस्थान में इनाम घोषित है.

बिजनौर: जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ (police encounter) के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के अलावा पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

दरअसल, सिविल लाइन क्षेत्र में 19 जुलाई को मुथूट फाइनेंस कंपनी में एक बदमाश ने तमंचे के बल पर लूट की योजना बनाई थी. हालांकि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी के चलते बदमाश घटना को अंजाम देने में नाकाम रहा. खुद को घिरता देख उसने फायरिंग (Firing) करनी शुरू कर दी थी, जिससे मौका-ए वारदात में दहशत फैल गई. गोली की दहशत से एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इससे पहले बदमाश पकड़ा जाता वो तमंचा लहराते भाग निकला था. लिहाजा, उसी दिन से पुलिस उसका इंतजार कर रही थी.

जानकारी देते एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस पटियाला निवासी शातिर बदमाश रंजीत फौजी उर्फ बिट्टू और अमजद निवासी हर्षाली (मुजफ्फरनगर) की धर पकड़ के लिए दबिश दी. पुलिस के पहुंचते ही दोनों को ओर से फायरिंग हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रंजीत फौजी एनएसजी का बर्खास्त कमांडर सिपाही है.

अवैध पिस्टल बरामद
अवैध पिस्टल बरामद

इसे भी पढ़ें-मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, लूट के प्रयास में गार्ड को मारी थी गोली

एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि ये बदमाश शहर में लूट की योजना बना रहे थे. सूचना पर पुलिस अलर्ट थी. उसी के तहत कार्रवाई की गई है. 19 जुलाई वाले प्रकरण से जुड़े आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने एसओजी टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस की मदद से फाइनेंस कंपनी में लूट करने वाले दो बदमाशों को 300 ग्राम सोना, दो अवैध पिस्टल सहित एक बाइक बरामद की है. हालांकि, ये सोना कहां से चुराया गया है. इसकी पुलिस तहकीकात कर रही है. आज हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश और एक सिपाही बादल घायल हुआ है. घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है. उधर, पुलिस पूछताछ में भी यह पता चला है कि ये दोनों बदमाशों पर चुरू राजस्थान में इनाम घोषित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.