बिजनौर: होली से पहले पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत चेकिंग के दौरान बीती देर रात शराब माफिया द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं. इस हमले में पुलिस ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले और पुलिस पर हमला करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के चाहड़वाला में होली के त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले बलविंदर के यहां पुलिस ने छापा मारा था. इस छापेमारी के दौरान बलविंदर व उसके अन्य साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार और कांस्टेबल शिवकुमार को गंभीर चोटें आई थी.
इसे भी पढ़ें- 1984 के सिख दंगों की तरह है दिल्ली हिंसा: मायावती
रात में दबिश देकर पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी बलविंदर सिंह, काला सिंह, सुखविंदर कौर और मिन्द्रों बाई को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से 35 लीटर अवैध शराब, घटना में प्रयुक्त 3 सरिया और लाठी-डंडे बरामद किए हैं. पुलिस पर हमला करने वाले अन्य लोगों की भी पुलिस द्वारा तलाश जारी है.