बिजनौर : कृषि कानून के विरोध को लेकर जिले के किसान गुस्से में आ गए हैं. रविवार को फिर एक किसान ने अपनी 4 बीघा गेहूं की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है.
कृषि कानून के विरोध में खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर
बता दें कि जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव कुलचाना में शनिवार को एक किसान सोहित अहलावत ने अपनी पांच बीघा गेहूं की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर के जरिए बर्बाद कर दिया था. किसान का कहना था कि उसने कृषि कानून के विरोध में अपनी गेहूं की फसल को नष्ट किया है. रविवार को भी जिले के नगीना तहसील के गांव तेलीपुरा के रहने वाले किसान टोनी ने अपनी खड़ी लहलहाती गेहूं की फसल के ऊपर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया.
कृषि कानून को वापस ले सरकार
किसान टोनी का कहना है कि जब तक मोदी सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक इसी तरह से विरोध करते रहेंगे. उनका ये भी कहना है कि अभी तो खड़ी फसल नष्ट कर रहे हैं, अगर जरूरत पड़ी तो एक साल की पूरी फसल को आग के हवाले कर दिया जाएगा.