बिजनौर : जिला जेल गेट पर जमानत पर छूटे युवक को मारने की नीयत से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग शुरू होते ही युवक बच निकला, लेकिन क्राॅस फायरिंग में एक बदमाश ढेर हो गया. फायरिंग के दौरान जिला कारागार गेट पर तैनात दो सिपाही भी घायल हो गए. पुलिस ने घेराबंदी करके एक बदमाश और जेल से रिहा हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात बिजनौर के जिला कारागर गेट पर जेल से जमानत पर रिहा होकर आ रहे राजन को मारने की नीयत से दो बदमाश आए थे. दोनों बदमाशों ने अलग अलग जगह पोजीशन ले रखी थी. राजन के जेल से निकलते दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग में जेल से रिहा हुआ राजन तो बच निकला, लेकिन क्राॅस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई और वह वहीं ढेर हो गया. मारे गए बदमाश की पहचान विशाल पंडित के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार राजन ने बिजनौर के किरतपुर के एक स्कूल में फायरिंग कर दी थी. इसी अपराध में वह बिजनौर जिला जेल में निरुद्ध था. शुक्रवार को राजन की जमानत मंजूर हो गई थी. शुक्रवार रात करीब 9 बजे राजन जेल से निकला था. इसी दौरान अमरोहा जनपद निवासी विशाल पंडित व बिजनौर निवासी रौनक ने फायरिंग शुरू कर दी. अंधेरा होने की वजह से राजन बच निकला, लेकिन राजन को मारने आए अमरोहा का बदमाश विशाल अपने साथी बदमाश रौनक की गोली लगने से ढेर हो गया. इसके अलावा फायरिंग में दो सिपाही भी घायल हुए हैं. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि गोलीबारी में दो सिपाही भी घायल हुए हैं. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बदमाश राजन को क्यों मारने आए थे, इस बारे में गहनता से तफ्तीश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Report : पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट