बिजनौर: किरतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. लड़की का आरोप है कि गांव के प्रधान के लड़के ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने बताया कि 25 जून को आरोपी युवक ने उसे गांव के पास नंगला रोड पर बुलाया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.
मौके वारदात से युवती भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी. परिजनों ने तुरंत एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी से न्याय की गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को देखते एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पीड़ित लड़की ने एक प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसलाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच कराने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: बदमाश ने किया लूट का प्रयास, राहगीरों ने जमकर धुना