बिजनौरः उत्तर प्रदेश की सरकार भले ही मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के दावे करे लेकिन लगातार होती घटनाओं के आगे यह सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं. बिजनौर में भी एक नाबालिग छात्रा के साथ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर निर्देशक ने लगाई गुहार
माता-पिता के न होने पर उठाया कदम
जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग बच्ची और दसवीं की छात्रा अपने घर पर अपने छोटे भाई के साथ अकेली थी. उसके माता-पिता गन्ना छीलने के लिए खेत पर गए हुए थे. इस दौरान पड़ोस का एक लड़का छात्रा को घर पर अकेला पाकर उसके घर आ गया और छेड़खानी की. इस छेड़खानी से क्षुब्ध नाबालिग बच्ची ने घर पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे छात्रा की तबीयत खराब हो गई. परिजन घर लौटे तो तुरंत छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
ये बोली पुलिस
इस घटनाक्रम को लेकर एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पीड़िता के परिजनों से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्ची ने छेड़छाड़ से परेशान होकर जहर खा लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि अब लड़की की हालत ठीक है.