बिजनौर : चौधरी चरण सिंह के आदर्श पर चलने वाली लोकदल पार्टी की ओर से रविवार को दिल्ली से बिजनौर तक किसान जोड़ो यात्रा निकाली गई. लोकसभा चुनाव से पहले इस यात्रा को पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. यात्रा में हजारों की संख्या में ट्रैक्टर व निजी वाहनों के साथ किसानों ने हिस्सा लिया.
किसानों के लिए वह काम करेंगे जो किसी ने नहीं किया : किसान जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों ने निजी बैंक्वेट हॉल में लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह का माल्यर्पण किया. महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में वाहनों के साथ किसानों ने यह यात्रा निकाली. मीडिया से बातचीत में महासचिव ने कहा कि सरकार में पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है. लोकदल पार्टी किसानों के लिए हर वह काम करेगी जो आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है. महासचिव ने कहा कि किसानों की हमेशा से ही अनदेखी होती चली आ रही है. चीनी मिल को किसान गन्ना दे आता है, लेकिन उसे पता नहीं रहता कि भुगतान कब मिलेगा. इस यात्रा का मकसद किसानों को एकजुट करना था. उधर इस शक्ति प्रदर्शन यात्रा से कई दलों के नेताओं में हलचल मच गई है.
बिरादरी नहीं पूरे देश का हिस्सा हैं किसान : किसान जोड़ो यात्रा मेरठ से होते हुए लावड़, मवाना से होकर बिजनीर पहुंची. इस दौरान महासचिव विजेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों के जो भी नेता अपनी पहचान बनाने के लिए घूम रहे हैं, उनको ये समझना जरूरी है कि किसानों के बिना जीत हासिल नहीं की जा सकती है. किसान कोई बिरादरी नहीं है. किसान पूरे देश का हिस्सा है. एमएसपी के बिना किसान का बुरा हाल है. किसान किसी का मोहताज नहीं है. अब वो दिन दूर नहीं जब किसानों का देश में राज होगा. किसान देश की वो नींव है जिसपर पूरा देश खड़ा है. हम किसान की अहमियत समझते हैं लेकिन कुछ लोग है जिन्होंने किसानों का बार बार अपमान किया है. किसान देश का देवता है और उसकी पूजा हमारा धर्म है. हम किसान का सम्मान करेंगे तो किसान अपनी मेहनत से फसलों को हरा-भरा कर सकेगा. देश की सेवा में सबसे बड़ा योगदान किसानों का है.
यह भी पढ़ें : वेस्ट यूपी में लोकदल की सक्रियता के क्या हैं सियासी मायने, राष्ट्रीय लोकदल पर इसका कितना पड़ेगा प्रभाव ?, पढ़िए डिटेल