बिजनौर: जिले में शुक्रवार रात एक व्यापारी के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. हमलावर मौके से फरार चल रहे हैं. व्यापारी के परिवार की सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला...
⦁ 19 मई को जिले के जूता व्यापारी सत्यवीर चौधरी को अज्ञात नंबर से कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली.
⦁ बदमाशों ने व्यापारी से 12 लाख की फिरौती मांगी.
⦁ फिरौती और धमकी को लेकर व्यापारी ने 20 मई को थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
⦁ इसी कड़ी में फिरौती न देने की एवज में बाइक पर सवार बदमाशों ने व्यापारी के घर पर फायरिंग कर दी.
⦁ मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जल्द ही इन अज्ञात बदमाशों को पकड़ने की बात कह रहे हैं.
जल्दी ही पुलिस इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी. क्षेत्राधिकारी सहित सर्विलेंस टीम और अन्य टीमों को इन बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया है.
- लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी, बिजनौर
अज्ञात नंबर से 19 मई को कॉल आई थी. मुझे जान से मारने की धमकी दिया और 12 लाख की फिरौती मांगी. फिरौती न देने पर मेरे घर पर फायरिंग कर दी.
-सत्यवीर चौधरी, जूता व्यापारी