बिजनौर : जिले के जहानाबाद में पांच दिन पहले युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
रामलीला देखने गई किशोरी से दुष्कर्म
पूरा मामला बिजनौर थानां कोतवाली शहर के जहानाबाद का है. जहां नौ अक्टूबर की रात को किशोरी अपने परिजनों के साथ रामलीला देखने गयी थी. तभी चार युवकों ने किशोरी को एक खेत मे खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुराचार की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. वारदात के दूसरे दिन पीड़िता ने अपने परिजनों को आप बीती बताई थी, जिसके बाद पुलिस में तहरीर दी गई थी.