बिजनौरः नैनीताल से पिथौरागढ़ जा रहे पवन हंस कंपनी के एक निजी हेलीकॉप्टर को अचानक से बिजनौर के खेत में लैंड कराना पड़ा. हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने आनन-फानन में बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के एक खेत में इमेरजेंसी लैंडिंग करा दी. लैंडिंग के बाद इस हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और एक यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है.
पायलट ने बताया कि वह नैनीताल से एक यात्री को लेकर पिथौरागढ़ जा रहे थे. अचानक से हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों की सूझबूझ से बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र के मीरापुर गांव के खेत में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. उधर, टेक्निकल टीम के आने के बाद हेलीकॉप्टर को ठीक करने की बात कही जा रही है, जिसके बाद ही यह हेलीकॉप्टर उड़ान भर पाएगा. उधर, खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने के कारण आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
अफजलगढ़ थाने के इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि अचानक से हेलीकॉप्टर में खराबी आने के कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में लैंड कराया गया है. हेलीकाप्टर लैंडिंग के दौरान किसी भी तरह का कोई भी हादसा नहीं हुआ है. इसमें बैठे दो पायलट और एक यात्री सुरक्षित है. हेलीकॉप्टर के पायलट से बात हुई है. उन्होंने टेक्निकल टीम को सूचना दी है. जल्द ही वे यहां पहुचेंगे और हेलीकॉप्टर को ठीक करेंगे.
ये भी पढ़ेंः आगरा में निर्माणाधीन एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से 30 फीट की ऊंचाई से एक कुंतल का जैक गिरा