बिजनौर: सीएम योगी के आदेशानुसार प्रशासन ने जिले में फंसे मजदूरों को मूल जनपद भेजने की कवायद शुरू कर दी है. इसी के तहत गुरुवार को दो रोडवेज बसों के जरिए कुल 43 लोगों को राजस्थान के भरतपुर के लिए रवाना किया गया.
सीएम योगी के फैसले के बाद जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशासन की निगरानी में मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिए मूल जनपद भेजा जाएगा.
बिजनौर डीआरएम ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 73 मजदूरों को भेजने की कवायद शुरू कर दी गई, जिनमें से 43 मजदूरों को राजस्थान भेज दिया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मामले को लेकर डीआरएम ने कहा कि सभी मजदूरों को कई बार सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर समझा दिया गया है. बावजूद इसके कुछ मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आश्रय स्थल पर नहीं कर रहे हैं.