बिजनौर : जिले के कोतवाली देहात इलाके के नगीना में खेत में काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार ने किसान की गर्दन दबोच ली. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं. गुलदार सात महीने में 13 लोगों की जान ले चुका है. इसके अलावा 36 से ज्यादा लोगों को जख्मी भी कर चुका है. शहर से लेकर गांव तक गुलदार का आतंक है. लोग इस कदर दहशतजदा हैं कि रात में जागकर उन्हें अपने पालतू जानवरों की भी रखवाली करनी पड़ रही है.
लगातार हमले कर रहा गुलदार : नगीना इलाके के तेलीपुरा गांव के 72 साल के ब्रह्मपाल बुधवार की शाम चार बजे अपने खेत पर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक गुलदार ने उनकी गर्दन दबोच ली. इससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई. गुलदार ने इसी गांव के योगेंद्र पर भी हमला कर दिया था. इससे उसकी भी मौत हो गई थी. ग्रामीण प्रदीप कुमार ने बताया कि गुलदार ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश कर रही है. जंगल में पिंजरा भी रखवा दिया गया है. इसके बावजूद वह पकड़ा नहीं जा रहा है. शाम ढलते ही खेत-खलियान से लेकर गांव की सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसर जाता है. खौफ के कारण लोग बाहर नहीं निकलते हैं. किसान खेत से पशुओं के लिए चारा तक नहीं ला पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय गला घोंटकर मार डाला
कई गांवों में गुलदार का खौफ : योगेंद्र के पिता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तेलीपुरा समेत कई गांवों में गुलदार का खौफ है. लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं. वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को पकड़ नहीं पाई है. 27 जुलाई को भी गुलदार ने विक्रांत की जान ले ली थी. युवक खेत से पशुओं के लिए चारा काटने गया था. वन विभाग के अफसरों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया है. तेलीपुरा के अलावा आसपास के गांव में गुलदार को तलाशने के लिए टीम अभियान भी चला रही है. दुधवा नेशनल पार्क लखीमपुर खीरी से 2 हाथी भी गुलदार की तलाश के लिए लाए गए थे, लेकिन अब तक गुलदार का पता नहीं चल पाया.
डीएफओ बोले-प्रयास में कोई कमी नहीं : डीएफओ अनिल कुमार ने बताया कि गुलदार की तलाश के लिए टीमें लगीं हैं. काफी प्रयास किए जा रहे हैं. 20 से ज्यादा पिंजरे भी लगा दिए गए हैं. खेतों में लगे गन्ने बड़े हो चुके हैं. इसलिए शिकार के लिए निकल कर गुलदार दोबारा इन्हीं खेतों में छिप जाता है. जिन गांवों में गुलदार की लोकेशन मिल रही है, वहां पर ड्रोन कैमरे, ट्रैप कैमरा आदि लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार स्कूल बस नहर में गिरी, एक छात्र की मौत और 3 घायल