बिजनौरः जनपद के हलदौर थाना क्षेत्र के आरवीआईटी निजी इंस्टिट्यूट में क्वारंटाइन किए गए 53 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट आने पर इन जमातियों को प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री देकर एंबुलेंस से घर भेज दिया गया है. दूसरे राज्य के 11 जमातियों को एक निजी बैंक्वेट हॉल में अभी शिफ्ट किया गया है.
सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय कुमार ने जानकारी दी है कि आरवीआईटी कॉलेज में भर्ती 42 जमातियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र के उनके गांव में भेजा गया है. वहीं उत्तराखंड के 11 जमातियों को लॉकडाउन के कारण अलग से एक निजी बैंक्वेट हॉल में रखा गया है.
जनपद के स्योहारा के 21 जमाती, धामपुर के 10, बिजनौर के 4, नगीना के 2, शेरकोट के 5 और आंध्र प्रदेश के 10 और उत्तराखंड के 01 जमाती को क्वारेंटाइन सेंटर से छोड़ा गया है. जनपद में अबतक कुल 27 कोरोना वायरस संक्रिमत मरीज मिल चुके हैं. अलग थाना क्षेत्रों में इन मरीजों के मिलने के बाद 14 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं.