बिजनौर: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक महिला के साथ बीते छह जुलाई को योजनाबद्ध तरीके से की गई लूट के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने लूट की इस घटना के मास्टरमाइंड महिला के भाई समेत एक अन्य अरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 35 हजार रुयपे की नकदी बरामद की गई है.
जानें क्या है मामला-
- बीते छह जुलाई को एक महिला से योजनाबद्ध तरीके से लूट की गई थी.
- चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार आरोपियों में लूट की घटना का मास्टरमाइंड महिला का भाई ही है.
- आरोपियों के पास से 35 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है.
- इस घटना में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
कुछ दिन पहले बहन-भाई से लुट की गई थी. इस मामले में आरोपी भाई समेत उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
संजीव त्यागी, एसपी