बिजनौरः नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क किनारे खून से लथपथ युवक की हाथ बंधी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शव की शिनाख्त नगीना इलाके के रहने वाले नंद किशोर के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही तीन गठित कर पुलिस अज्ञात कातिलों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस के अफसरों का दावा है कि अज्ञात कातिल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला का नगीना थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले नंद किशोर(26) रविवार शाम को बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन वो रात तक घर नहीं लौटा. इसके बाद सोमवार सुबह बिजनौर के नजीबाबाद सड़क किनारे नंद किशोर की रस्सी से हाथ बंधी लाश मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम सहित ने अज्ञात कातिलों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस के अफसरों का दावा है कि जल्द कातिल पुलिस की सलाखों के पीछे होंगे. वहीं, मृतक के परिवार वालों पर गमों का पहाड़ टूट गया है.
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, नजीबाबाद कोतवाल राधेश्याम, सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस मामले में नजीबाबाद कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ेंः हमीरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस