बिजनौर: किरतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं का कहना है कि किरतपुर थाना क्षेत्र में कोतवाल द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर वह धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक कोतवाल को थाने से नहीं हटाया जाएगा, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.
किरतपुर थाना क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर किरतपुर क्षेत्र के बीजेपी नगर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार और बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि किरतपुर कोतवाल अजय कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. बीजेपी नगर अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार जहां सट्टा कारोबार फल-फूल रहा है, वहीं अवैध रूप से खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोतवाल अजय कुमार द्वारा माफिया पर किसी तरीके से कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता की बेटी 10 दिन से लापता है, इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा 10 दिनों तक कोई मुकदमा नहीं लिखा गया. पुलिस द्वारा लापता लड़की का मंगलवार को मुकदमा लिखा गया है. बीजेपी नगर अध्यक्ष का कहना है कि जब तक कोतवाल का थाने से स्थानांतरण नहीं होता है, तब तक वह लोग थाने में धरने पर बैठे रहेंगे.