बिजनौर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बिजनौर पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 21 निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए हैं. फैक्ट्री से अवैध तमंचे बनाने के भी उपकरण भी बरामद हुए हैं. एसपी ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए ये हथियार बनाए जा रहे थे.
यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं. बिजनौर जिले की मण्डावर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बदमाश को इनामपुरा की पुलिया से पकड़ लिया है. बदमाश का नाम नजाकत है. नजाकत के ऊपर 10 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश नजाकत के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. जब थाने लाकर बदमाश से पूछताछ की गई तो बदमाश ने बताया कि वह अवैध तमंचे बनाने का काम करता है और चुनाव के दौरान तमंचों की मांग बढ़ जाती है. ये अपराधी चुनाव में 5 से 10 हजार रुपये में तमंचे बेचने का काम करता है.
एसपी ने बताया कि बदमाश की निशानदेही पर अवैध असलहा फैक्ट्री से 20 निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे बरामद किए गए हैं. बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर माल बरामद कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.