बिजनौरः जनपद से सटे जीतपुर खर्क गांव में बिजली चोरी की जांच करने आए अधिकारियों को ग्रामिणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसमें अधिशासी अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल विद्युत कर्मियों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
जनपद में बिजली चोरी की सूचना पर अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे के निर्देशन में एक टीम बनाई गई. जो बिजली चोरी रोकने के लिए जीतपुर खर्क गांव लिए गाँव छापा मारने पहुंच गई. अचानक हुई इस चेकिंग से ग्रामिणों आग बबूला हो गए. और बिजली विभाग की टीम से पर हमला कर दिया. जिसमें बुज़ुर्ग अधिशासी अभियंता के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया. जिसमें अधिशासी अभियंता समेत कई बिजली कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया
यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: 10वीं के बाद कैसे चुनें सही विषय, विशेषज्ञों से जानिए...
एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जान लेवा हमला करने वाले रोहित नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिस पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. बाकी फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप