बस्ती: देश में लॉकडाउन की वजह से कई लोग विदेशों में फंसे हैं. अपने देश वापस आने के लिए उनके सारे प्रयास असफल साबित हो रहे हैं. ऐसा ही एक युवक लॉकडाउन की वजह से सऊदी अरब में फंस गया. भारत आने की चाहत पूरी न होने पर उसने फेसबुक पर अपनी मौत की एक पोस्ट लिखी कि आज उसकी आखिरी रात है. इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
छावनी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव निवासी अरबाज खान ने सऊदी अरब में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके फांसी लगाने की बात सोशल मीडिया के जरिये सामने आई है. अरबाज ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया कि गुड बाय दोस्तों, आज मेरी आखिरी रात है. फिर अरबाज ने सुसाइड कर लिया.
अरबाज (19 साल) दो साल पहले रोजी रोटी कमाने के लिए सऊदी अरब गया था. वह सऊदी अरब-कुवैत बॉर्डर के पास वाहन चलाता था. लॉकडाउन में फंसे होने से वह मानसिक अवसाद का शिकार हो गया. उसने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर पूछा कि भाई लोग कैसे हैं. आज रात उसकी आखिरी रात है. वह इस दुनिया से जा रहा है. इस पोस्ट पर लोगों ने आत्महत्या करने से रोका भी, लेकिन अरबाज ने किसी की नहीं सुनी. मंगलवार को उसकी आत्महत्या की खबर परिजनों को मिली.
ये भी पढ़ें: बस्ती: प्राथमिक विद्यालय से महीनों से नदारद हैं प्रधानाचार्य, डॉक्यूमेंट की हो रही जांच