ETV Bharat / state

मिर्जापुर में स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम फेल, डायरिया पीड़ित बच्चे का पेड़ के नीचे इलाज - डायरिया पीड़ित का पेड़ के नीचे इलाज

मिर्जापुर के कई क्षेत्रों में डायरिया फैल गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम फेल नजर आ रहा है. जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डायरिया से पीड़ित बच्चे का पेड़ के नीचे अधिकारियों के सामने इलाज हो रहा है.

etv bharat
डायरिया पीड़ित का पेड़ के नीचे इलाज
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:39 PM IST

मिर्जापुर: जनपद में स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम फेल होता दिखाई दे रहा है. शुकुलपुर गांव में डायरिया पीड़ित का इलाज अस्पताल में न होकर पेड़ के नीचे किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. डायरिया पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे एसडीएम के सामने भी ग्लूकोज की बोलत पेड़ से लटका कर चारपाई पर लेटा कर इलाज किया जा रहा था. वहीं, एसडीएम का कहना है कि अगर किसी की हातल सीरियस है तो उसके इलाज के लिए गाड़ी या बेड का इंतजार नहीं किया जाएगा.

डायरिया पीड़ित का पेड़ के नीचे इलाज

हलिया ब्लाक के कठारी और शुकुलपुर गांव में डायरिया फैला है. अब तक इसकी वजह से तीन बच्चों की हो मौत हो चुकी है. 28 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं. गांव में डायरिया फैलने का कारण कुंए का दूषित पानी पीना बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर शुकुलपुर गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पीड़िता का इलाज पेड़ के नीचे चारपाई पर होता दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो पर सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि किसी की हालत सीरियस है तो जान बचाने के लिए उसे बोतल लगा दी जाती है. गाड़ी या बेड का इंतजार नहीं किया जाता है. किसी मरीज को डिहाइड्रेशन रहेगा तो हम इंतजार नहीं करेंगे कि कब गाड़ी आएगी या बेड मिलेगा. उसमें बहुत खतरा हो सकता है. इसलिए तुरंत बोतल लगा दी जाती है.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में डायरिया से दो बच्चों की मौत, 15 लोग अस्पताल में भर्ती

हलिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में फैल रहे डायरिया से हो रही मौत के बाद जिला प्रशासन ने अधिकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है.डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को हटाकर लालगंज पीएचसी प्रभारी को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: जनपद में स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम फेल होता दिखाई दे रहा है. शुकुलपुर गांव में डायरिया पीड़ित का इलाज अस्पताल में न होकर पेड़ के नीचे किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. डायरिया पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे एसडीएम के सामने भी ग्लूकोज की बोलत पेड़ से लटका कर चारपाई पर लेटा कर इलाज किया जा रहा था. वहीं, एसडीएम का कहना है कि अगर किसी की हातल सीरियस है तो उसके इलाज के लिए गाड़ी या बेड का इंतजार नहीं किया जाएगा.

डायरिया पीड़ित का पेड़ के नीचे इलाज

हलिया ब्लाक के कठारी और शुकुलपुर गांव में डायरिया फैला है. अब तक इसकी वजह से तीन बच्चों की हो मौत हो चुकी है. 28 से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित हैं. गांव में डायरिया फैलने का कारण कुंए का दूषित पानी पीना बताया जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर शुकुलपुर गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पीड़िता का इलाज पेड़ के नीचे चारपाई पर होता दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो पर सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि किसी की हालत सीरियस है तो जान बचाने के लिए उसे बोतल लगा दी जाती है. गाड़ी या बेड का इंतजार नहीं किया जाता है. किसी मरीज को डिहाइड्रेशन रहेगा तो हम इंतजार नहीं करेंगे कि कब गाड़ी आएगी या बेड मिलेगा. उसमें बहुत खतरा हो सकता है. इसलिए तुरंत बोतल लगा दी जाती है.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में डायरिया से दो बच्चों की मौत, 15 लोग अस्पताल में भर्ती

हलिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में फैल रहे डायरिया से हो रही मौत के बाद जिला प्रशासन ने अधिकारियों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है.डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को हटाकर लालगंज पीएचसी प्रभारी को अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.