बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार कस्बा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां युवती ने पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र देकर युवक पर असलहे के बल पर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने आरोपी को अपना रिश्तेदार बताया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक ने नगर पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चार माह पहले नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोईलपुरा थाना कप्तानगंज निवासी महेन्द्र कुमार ने कट्टा का भय दिखाकर बलात्कार किया, जब दो माह का गर्भ ठहर गया तो उसने जबरन गर्भपात करा दिया.
इसे भी पढ़ें:- स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के आरोपी सचिन सिंह उर्फ सोनू की जमानत मंजूर
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नगर पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया. नगर पुलिस ने महेन्द्र कुमार के खिलाफ बलात्कार समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
-हेमराज मीणा, एसपी