ETV Bharat / state

बस्ती: तालाब में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो युवकों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

two boy died
दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:56 AM IST

बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पेड़ार गांव में दो युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. गांव के पश्चिम जूनियर हाई स्कूल के सामने तालाब में नहाने गए गांव के मेराज उम्र 18 वर्ष और उजैर अहमद उम्र 17 वर्ष की गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई है. काफी देर बाद दोनों युवकों का शव तालाब से ग्रामीणों और पैकोलिया पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया.

बारिश के दौरान तालाब में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत होने के बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने दोनों युवकों का शव तालाब से निकाला. पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृत युवकों में से एक युवक लॉकडाउन के दौरान मुंबई से लौटा था तो दूसरा जिले में ही किराना की दुकान चलाता था.

तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत.

बता दें कि तालाब उबैर अहमद के घर के पास है. वहीं तालाब में स्नान करने की जानकारी परिजनों को भी थी. करीब दो घंटे तक वापस न आने पर परिजनों ने खोज शुरू किया. ग्रामीण तालाब में उतरे तो दोनों का शव मिला. प्रधान और अन्य गांव को लोगों ने इसकी जानकारी पैकोलिया पुलिस को दी. डीएसपी एस.पी. सिंह ने इस बाबत बताया कि शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने परिजनों की सहमति से दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया.

बस्ती: पैकोलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पेड़ार गांव में दो युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. गांव के पश्चिम जूनियर हाई स्कूल के सामने तालाब में नहाने गए गांव के मेराज उम्र 18 वर्ष और उजैर अहमद उम्र 17 वर्ष की गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई है. काफी देर बाद दोनों युवकों का शव तालाब से ग्रामीणों और पैकोलिया पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया.

बारिश के दौरान तालाब में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत होने के बाद हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने दोनों युवकों का शव तालाब से निकाला. पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृत युवकों में से एक युवक लॉकडाउन के दौरान मुंबई से लौटा था तो दूसरा जिले में ही किराना की दुकान चलाता था.

तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत.

बता दें कि तालाब उबैर अहमद के घर के पास है. वहीं तालाब में स्नान करने की जानकारी परिजनों को भी थी. करीब दो घंटे तक वापस न आने पर परिजनों ने खोज शुरू किया. ग्रामीण तालाब में उतरे तो दोनों का शव मिला. प्रधान और अन्य गांव को लोगों ने इसकी जानकारी पैकोलिया पुलिस को दी. डीएसपी एस.पी. सिंह ने इस बाबत बताया कि शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने परिजनों की सहमति से दोनों के शव परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.