ETV Bharat / state

सरकार से मिलने वाले राशन पर टीम मैम का डाका, बीएसीए ने किया सस्पेंड - अनाज के हेर फेर

बस्ती के परिषदीय विद्यालय में स्कूल प्रबंधक सरोज सिंह को स्कूल के अनाज के हेर-फेर में निलंबित कर दिया है.

etv bharat
डीएम ने किया सस्पेंड
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:28 PM IST

बस्ती: एक तरफ योगी सरकार नौनिहालों के लिए राशन का इंतेजाम कर रही है तो दूसरी स्कूल के प्रबन्धक की मिलीभगत से एमडीएम का राशन दुकान पर बेचा जा रहा है. कुछ ऐसा ही मामला बस्ती से सामने आया है. यहां थाना कोतवाली डारीडीहा स्थित परिषदीय विद्यालय में स्कूल प्रबन्धक द्वारा एमडीएम का अनाज एक दुकानदार को बेचा जा रहा था. इसके चलते बीएसीए ने प्रधानाचार्य सरोज सिंह को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, परिषदीय विद्यालय में स्कूल प्रबन्धक सरोज सिंह द्वारा एमडीएम का अनाज एक दुकानदार को बेचा जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने भारी मात्रा में खरीदार मिठाई लाल को एमडीएम का राशन खरीदते हुए धर दबोचा. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ता गया तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो खरीदार ने कमरे पर स्कूल के प्रधानाध्यापिका द्वारा 19 रुपये किलो गेहूं और 16 रुपये किलो चावल के भाव से एमडीएम के खेल का राज उगला, जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- दो महीने बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, ये था मामला

वहीं, बीएसीए इंद्रजीत प्रजापति ने मामले में कार्रवाई करते हुए डारीडीहा स्थित परिषदीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: एक तरफ योगी सरकार नौनिहालों के लिए राशन का इंतेजाम कर रही है तो दूसरी स्कूल के प्रबन्धक की मिलीभगत से एमडीएम का राशन दुकान पर बेचा जा रहा है. कुछ ऐसा ही मामला बस्ती से सामने आया है. यहां थाना कोतवाली डारीडीहा स्थित परिषदीय विद्यालय में स्कूल प्रबन्धक द्वारा एमडीएम का अनाज एक दुकानदार को बेचा जा रहा था. इसके चलते बीएसीए ने प्रधानाचार्य सरोज सिंह को निलंबित कर दिया है.

दरअसल, परिषदीय विद्यालय में स्कूल प्रबन्धक सरोज सिंह द्वारा एमडीएम का अनाज एक दुकानदार को बेचा जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने भारी मात्रा में खरीदार मिठाई लाल को एमडीएम का राशन खरीदते हुए धर दबोचा. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ता गया तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो खरीदार ने कमरे पर स्कूल के प्रधानाध्यापिका द्वारा 19 रुपये किलो गेहूं और 16 रुपये किलो चावल के भाव से एमडीएम के खेल का राज उगला, जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- दो महीने बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, ये था मामला

वहीं, बीएसीए इंद्रजीत प्रजापति ने मामले में कार्रवाई करते हुए डारीडीहा स्थित परिषदीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.