बस्तीः यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत के अलग-अलग रंग दिखने लगे हैं. इन सबके बीच राजनीति में भाषा की मर्यादा को तार तार करना अब नेताओं के लिए शगल बन गया है. सपा वाले बीजेपी को सरेआम कोस रहे हैं तो भाजपा के नेता सपाइयों को अपने बयानों से लाल कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में सपा के एक नेता ने मुख्यमंत्री योगी नाथ के पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी की.
कप्तानगंज विधानसभा के वायरलेस चौराहे पर शुक्रवार को आयोजित सपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जनता को संबोधित करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे समाजवादी पार्टी के एमएलसी और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने अपने संबोधन में कई बार बीजेपी के मुख्यमंत्री को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. पूर्व मंत्री और सपा नेता राम प्रसाद चौधरी के बेटे और कप्तानगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी अतुल उर्फ कविंद्र चौधरी के समर्थन में वैसे तो एमएलसी राजपाल माहौल बनाने पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने अपनी सभा में मुख्यमंत्री पर बेहद अभद्र टिप्पणी और आपत्तिजनक बयान दिया.
राजपाल कश्यप ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता पर गलत भाषा का प्रयोग किया. राजपाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का सबसे बड़ा भू माफिया तक कह दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निषाद की गद्दी तक हथिया ली, जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, बीजेपी सरकार जनता के लिए सबसे बड़ी डकैत है. राजपाल ने कहा कि जब प्रदेश में समाजवाद आयेगा तो ही रामराज की स्थापना हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें-बस्ती की सभी विधानसभा सीटों पर बसपा ने खोले अपने पत्ते
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करके सपा एमएलसी बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. सपा नेता का बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बीजेपी नेता राम प्रकाश उर्फ मोदू चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.