ETV Bharat / state

बस्ती: महिलाओं को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार - basti police

बस्ती पुलिस ने बीते दिनों एक महिला के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी ऑल्टो कार में महिला सवारी बैठाकर सूनसान जगहों पर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:53 AM IST

बस्ती: जिले में बीते दिनों एक महिला ने सवारी गाड़ी से लिफ्ट मांगी मगर रास्ते में ही उसके साथ छिनैती की घटना हो गई थी. पीड़ित महिला रीता सिंह ने सवारी गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त शिवकुमार ने बताया कि वह प्राइवेट फॉलोअर था. एक ऑल्टो कार जिसका नंबर यूपी 32 AG-5151 पशु चिकित्सालय डुमरियागंज में कार्यरत डॉक्टर गोपाल वर्मा से लिया था. गाड़ी को अपने नाम से स्थानान्तरण नहीं करा पाया, क्योंकि डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी. जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी, तो वह अपने ऑल्टो कार से निकल जाता था. रास्ते में जो भी महिला उसे अकेली व उम्रदराज मिलती थी, उसे अपनी गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करता था. कुछ महिलाएं उसे ड्राइवर समझ कर बैठ जाती थी. महिला को कुछ दूर घुमाने के बाद उसके सामानों को हथियाने के बाद उसे छोड़ कर भाग जाता था.

बीते 14 सितंबर की सुबह भी वह अपनी कार से निकला. घूमता हुआ बभनान से गौर वाले रोड पर जा रहा था कि रास्ते में एक महिला रोड के किनारे सवारी के इंतजार में खड़ी मिली. चालक शिवकुमार के पूछने पर वह गाड़ी में बैठ गई. इसके बाद महिला को अपनी बातों में उलझा कर वाल्टरगंज होते हुए बड़ेवन पार कर हरैया हाईवे पर आ गया. शिवकुमार उससे उसका चेन व कान के बैग में रखवा दिया. बैग में पहले से उसका मोबाइल, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 5000 रुपया रखा हुआ था. वह उसे घुमाता हुआ देवकाली ले गया व महिला को धोखे से गाड़ी से उतारकर उसका बैग व बैग में रखा सामान चुराकर वहां से भाग निकला.

डीएसपी हरैया शेष मनी उपाध्याय ने बताया कि आरोपी सवारी के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर महिला का बैग जिसमें चेन, कान की बाली, मोबाइल, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 5 हजार रुपये चुरा लिया गया था. इस सम्बन्ध में महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. उसी सामान की बरामदगी के लिए गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक गौर हमराह व सर्विलांस सेल बस्ती के साथ मिलकर वाहन चेकिंग के दौरान नवीन सब्जी मंडी बभनान के पास से वांछित अभियुक्त शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

बस्ती: जिले में बीते दिनों एक महिला ने सवारी गाड़ी से लिफ्ट मांगी मगर रास्ते में ही उसके साथ छिनैती की घटना हो गई थी. पीड़ित महिला रीता सिंह ने सवारी गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.



पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त शिवकुमार ने बताया कि वह प्राइवेट फॉलोअर था. एक ऑल्टो कार जिसका नंबर यूपी 32 AG-5151 पशु चिकित्सालय डुमरियागंज में कार्यरत डॉक्टर गोपाल वर्मा से लिया था. गाड़ी को अपने नाम से स्थानान्तरण नहीं करा पाया, क्योंकि डॉक्टर की मृत्यु हो गई थी. जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी, तो वह अपने ऑल्टो कार से निकल जाता था. रास्ते में जो भी महिला उसे अकेली व उम्रदराज मिलती थी, उसे अपनी गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करता था. कुछ महिलाएं उसे ड्राइवर समझ कर बैठ जाती थी. महिला को कुछ दूर घुमाने के बाद उसके सामानों को हथियाने के बाद उसे छोड़ कर भाग जाता था.

बीते 14 सितंबर की सुबह भी वह अपनी कार से निकला. घूमता हुआ बभनान से गौर वाले रोड पर जा रहा था कि रास्ते में एक महिला रोड के किनारे सवारी के इंतजार में खड़ी मिली. चालक शिवकुमार के पूछने पर वह गाड़ी में बैठ गई. इसके बाद महिला को अपनी बातों में उलझा कर वाल्टरगंज होते हुए बड़ेवन पार कर हरैया हाईवे पर आ गया. शिवकुमार उससे उसका चेन व कान के बैग में रखवा दिया. बैग में पहले से उसका मोबाइल, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और 5000 रुपया रखा हुआ था. वह उसे घुमाता हुआ देवकाली ले गया व महिला को धोखे से गाड़ी से उतारकर उसका बैग व बैग में रखा सामान चुराकर वहां से भाग निकला.

डीएसपी हरैया शेष मनी उपाध्याय ने बताया कि आरोपी सवारी के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर महिला का बैग जिसमें चेन, कान की बाली, मोबाइल, पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड व 5 हजार रुपये चुरा लिया गया था. इस सम्बन्ध में महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. उसी सामान की बरामदगी के लिए गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक गौर हमराह व सर्विलांस सेल बस्ती के साथ मिलकर वाहन चेकिंग के दौरान नवीन सब्जी मंडी बभनान के पास से वांछित अभियुक्त शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.