बस्ती: सरकार की योजनाओं की सरकारी लूट की जीता जागता नमूना देखना हो तो बस्ती चले आइये, जहां सल्टउवा ब्लाक के शिवपुर गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह ने कागज में ऐसा टनाटन काम किया कि गांव में विकास, सूरज की रौशनी में भी लोगों को दिख नहीं रहा है.
ये तलाब जो देखने में आपको तालाब दिख रहा है असल मे ये तालाब नहीं बल्कि शिवपुर गांव के लल्लनटॉप प्रधान की नोट छापने की मशीन है. जहां पानी नहीं बल्कि सिक्कों की खनक सुनाई पड़ती है. दरअसल गांव के ही रहने वाले छत्रपति यादव और बब्बू सिंह ने अपने खर्चे से तालाब का निर्माण कराया, मछलियां पाली, जिसे देख प्रधान ने मौका पाकर ब्लाक के कुछ फरेबी कर्मचारियों से मिलकर तालाब के सौंदर्यीकरण के मद का लाखों रुपए हड़प लिए.
यह भी पढ़ें- बस्ती में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान, मुठभेड़ में एक और अपराधी गिरफ्तार
बहरहाल इस पूरे मामले पर हमने जिले के विकास वाले बड़े अफसर से बात की तो साहब ने कहा कि जांच कराइ जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन अफसर बाबू हमारा भी ये सवाल है कि आपके रहते ब्लाक के फरेबी अफसर और बाबू इतना बड़ा कारनामा कर कैसे गए.