ETV Bharat / state

दिल्ली जा रहे सैकड़ों किसानों को बस्ती पुलिस ने स्टेशन पर रोका - बस्ती रेलवे पुलिस

यूपी के बस्ती जिले से दिल्ली जा रहे किसानों को भारतीय किसान आन्दोलन में शामिल होने से पहले ही प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. जिसके बाद किसान नेताओं ने विरोध करते हुए घर वापस न जाने की बात कही है.

किसान आन्दोंलन में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर रोका
किसान आन्दोंलन में शामिल होने जा रहे किसानों को पुलिस ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर रोका
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:43 AM IST

बस्ती : दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते सभी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर प्रशासन के द्वारा पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली जाने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे. किसानों के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के लोगों को स्टेशन से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है.

वहीं किसान नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर ही हमें रोक दिया. इस दौरान किसान यूनियन के नेता दीवान चंद पटेल का कहना है कि दिल्ली में 39 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में सभी जिलों से किसानों को बुलाया गया था, और किसान ट्रेन के माध्यम से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन किसानों को वहां जाने से रोक दिया गया. अब या तो हमें दिल्ली जाने दिया जाए या गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

जिला प्रशासन और रेलवे के कर्मचारियों द्वारा किसानों को रोका जा रहा है. किसानों की मांग है कि जो तीन कानून हैं उनको वापस लिया जाए. वहीं 23 फसलों की एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए. किसानों ने कहा जिस तरह से एमएसपी पर सरकार फसल खरीदती है, उसी तरह से प्राइवेट कंपनियां भी हमारी फसल खरीदे. हम अब घर नहीं जाएंगे जिला प्रशासन चाहे तो दिल्ली जाने दे या हमको जिला जेल भेजे.

केके तिवारी, जिलाध्यक्ष

बस्ती : दिल्ली में चल रहे किसान आन्दोलन के चलते सभी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर प्रशासन के द्वारा पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली जाने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे. किसानों के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. साथ ही भारतीय किसान यूनियन के लोगों को स्टेशन से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है.

वहीं किसान नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर ही हमें रोक दिया. इस दौरान किसान यूनियन के नेता दीवान चंद पटेल का कहना है कि दिल्ली में 39 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में सभी जिलों से किसानों को बुलाया गया था, और किसान ट्रेन के माध्यम से दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन किसानों को वहां जाने से रोक दिया गया. अब या तो हमें दिल्ली जाने दिया जाए या गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

जिला प्रशासन और रेलवे के कर्मचारियों द्वारा किसानों को रोका जा रहा है. किसानों की मांग है कि जो तीन कानून हैं उनको वापस लिया जाए. वहीं 23 फसलों की एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाए. किसानों ने कहा जिस तरह से एमएसपी पर सरकार फसल खरीदती है, उसी तरह से प्राइवेट कंपनियां भी हमारी फसल खरीदे. हम अब घर नहीं जाएंगे जिला प्रशासन चाहे तो दिल्ली जाने दे या हमको जिला जेल भेजे.

केके तिवारी, जिलाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.