बस्ती: लॉक डाउन के बीच दूसरे प्रदेश से आ रहे मजदूरों ने कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन बाहर से आ रहे मजदूरों को क्वारंटाइन कर जांच करवा रहा है. जांच में लगातार कोरोना की पुष्टि हो रही है. इसी कड़ी में एक और मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 42 पहुंच गई है.
बस्ती में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
दरअसल यूपी के बस्ती जिले में कोरोना से संक्रमित का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद से एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों में कोरोना संक्रमण पाया जाने लगा. इन मजदूरों को जिला प्रशासन ने क्वारन्टाइन किया था. एक और मजदूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुल मिलाकर जिले में कोरोना के 42 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक की मौत भी हो चुकी है. साथ ही 22 मरीज कोरोना की जंग जीत कर वापस अपने घर लौट चुके हैं. फिलहाल कोरोना संक्रमण के जनपद में कुल 19 एक्टिव मरीज बचें है.
प्रवासी मजदूरों को किया गया था क्वारंटाइन
ये सभी प्रवासी मजदूर है, जो महाराष्ट्र से हाल ही में बस्ती आये थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने एक स्कूल में इन्हें क्वारंटाइन किया गया था. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि इन्हें तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. इनमें से 17 मरीज एल-1 हॉस्पिटल मुंडेरवां और 2 मरीज एल-2 हॉस्पिटल कैली में भर्ती हैं.