बस्तीः जनपद के पैकोलिया थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विषैला सांप आ गया. सांप को देखते ही थाने की पुलिस दहशत में आ गई. थाने के पास जो सांप दिखा वो भारत का सबसे खतरानाक सांप रसेल वायपर था. इसके डंसने के बाद शख्स की कुछ ही सेकेंड में मौत हो जाती है.
थानेदार पैकोलिया दुर्गेश पांडे ने सांपों को पकड़ने वाले एक्सपर्ट उत्तर प्रदेश पुलिस होमगार्ड घनश्याम को बुलाया. घनश्याम सांप पकड़ने में माहिर है. घनश्याम ने कुछ देर में ही थाना परिसर से सांप को रेस्क्यू कर लिया. फिर रसेल वायपर सांप को दूर जंगल में छोड़ दिया गया. इसके बाद थाने की पुलिस ने राहत की सांस ली. थानेदार दुर्गेश पांडे ने बताया कि सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया गया है. मेरी लोगों से अपील है कि सांपों को मारने के बजाए उन्हें पकड़वाकर जंगलों में छोड़ दें, ताकि उनकी प्रजाति विलुप्त होने से बची रहे.
ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार