ETV Bharat / state

बस्ती: जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी, लाखों मछलियों की हुई मौत - जहरीले पानी से लाखों मछलियों की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की कुआनो नदी का पानी दिन प्रतिदिन जहरीला होता चला जा रहा है. जिसके चलते बड़ी संख्या में आए दिन मछलियों की मौत हो रही है.

जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:02 AM IST

बस्ती: जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार नदियों की साफ-सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले में कुआनो नदी का पानी दिनोंदिन जहरीला होता चला जा रहा है, जिसके चलते टिनीच क्षेत्र के महादेव घाट पर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई.

जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी.

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बभनान सुगर फैक्ट्री का अपशिष्ट केमिकल नदी में छोड़ा जाता है. जिसके चलते कुआनो नदी का पानी जहरीला हो गया है और बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. मरने के बाद छोटी मछलियां जहां पानी की गहराई में गुम हो जाती है तो वहीं बड़ी मछलियां पानी के ऊपरी सतह पर तैरने लगती हैं. इन मरी हुई मछलियों को मछुआरे बाजारों में बेच रहे हैं, जिनको खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के ट्वीट के बाद गरीबी के शिकार परिवार को मिला अनाज

इसकी शिकायत संबंधित जिम्मेदारों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जब इस समस्या को मीडिया ने उठाया तो तत्काल नवागत जिलाधिकारी बस्ती ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने की बात कही है.

इस मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. तीन दिन में कमेटी इसकी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
रमेश चंद्र, एडीएम

बस्ती: जहां एक तरफ मोदी और योगी सरकार नदियों की साफ-सफाई के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है. वहीं दूसरी तरफ जिले में कुआनो नदी का पानी दिनोंदिन जहरीला होता चला जा रहा है, जिसके चलते टिनीच क्षेत्र के महादेव घाट पर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई.

जहरीला हुआ कुवानो नदी का पानी.

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बभनान सुगर फैक्ट्री का अपशिष्ट केमिकल नदी में छोड़ा जाता है. जिसके चलते कुआनो नदी का पानी जहरीला हो गया है और बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं. मरने के बाद छोटी मछलियां जहां पानी की गहराई में गुम हो जाती है तो वहीं बड़ी मछलियां पानी के ऊपरी सतह पर तैरने लगती हैं. इन मरी हुई मछलियों को मछुआरे बाजारों में बेच रहे हैं, जिनको खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी के ट्वीट के बाद गरीबी के शिकार परिवार को मिला अनाज

इसकी शिकायत संबंधित जिम्मेदारों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जब इस समस्या को मीडिया ने उठाया तो तत्काल नवागत जिलाधिकारी बस्ती ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने की बात कही है.

इस मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. तीन दिन में कमेटी इसकी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
रमेश चंद्र, एडीएम

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- जहरीले पानी मे अर्ध्य देने को मजबूर हुई व्रती

एंकर- जहाँ एक तरफ मोदी व योगी सरकार नदी की साफ सफाई के लिए करोडो रूपये खर्च कर रही है और देश की जनता से अपील कर रही है कि नदियों के जल को स्वक्ष्य रखे लेकिन वही दुसरी तरफ बस्ती जिले मे गोण्डा जिले के बिसुही नाले से निकलने वाली कुआनो नदी का पानी दिन प्रतिदिन जहरीला होता चला जा रहा है, आज टिनीच क्षेत्र के महादेव घाट पर बडी संख्या मे मछलियो की मौत हो गयी, इस बारे में जब ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया की बभनान सुगर फैक्ट्री का अपशिष्ट केमिकल नदी मे छोडा जाता है जिसके चलते कुआनो नदी का पानी जहरीला हो गया है और बडी संख्या मे मछलियां मर रही है।

इस केमिकल से नदी के पानी मे छोटी मछली हो या बडी सभी मछलियां मर रही है, छोटी मछलियां पानी के गहराई मे गुम हो जाती है लेकिन बडी मछलियां पानी के ऊपरी सतह पर तैरने लगी, ग्रामीणों का कहना है की मछुआरों द्वारा इन मछलियों को पकड कर बाजारों मे बेच दिया जा रहा है जिससे मछलियों को खाने से लोग बिमार भी पड रहे है,


Body:इतना ही नही नदी के पानी मे  केमिकल मिल जाने से पशु पक्षियो व इंसानों के ऊपर भी इसका प्रभाव पड रहा है, ग्रामीणों ने  इसकी शिकायत संबंधित जिम्मेदारों तक पहुँचाया लेकिन मामला सिर्फ हवा हवाई ही रहा लेकिन जब इस समस्या को मीडिया ने उठाया तो तत्काल नवागत जिलाधिकारी बस्ती ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर तीन दिन मे जाँच रिपोर्ट देने की बात कही गयी है लेकिन यैसा तो कई बार हो चुका है, इस जाँच रिपोर्ट मे निष्पक्ष जाँच होने की संभावना कम दिख रही है अब देखना है कि बस्ती प्रशासन दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है.

बाइट- एडीएम रमेशचंद्र


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.