ETV Bharat / state

बस्ती: मिल मालिकों की मनमानी जारी, नहीं कर रहे किसानों का गन्ना भुगतान - किसानों के साथ छलावा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मिल मालिकों की मनमानी से गन्ना किसान बेहद परेशान हैं. किसानों का पिछला गन्ना बकाए का भुगतान आज भी नहीं हो सका है. जिसके चलते किसानों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.

etv bharat
मिल मालिक किसानों का नहीं कर रहे गन्ना भुगतान.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 12:10 PM IST

बस्ती: जिले में मिल मालिकों की मनमानी के चलते गन्ना किसान बेहद परेशान हैं. यहां मिल तो संचालित कर दी गयी पर जो किसानों का पिछला बकाया था उसका भुगतान आज भी नहीं हो पाया है. जिसके चलते आज किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.

मिल मालिक किसानों का नहीं कर रहे गन्ना भुगतान.

किसानों के भुगतान को लेकर युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश पटेल ने प्रेस वार्ता कर रुधौली से बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि जब हम अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये धरना करते हैं, तो विधायक हमे जेल भिजवा देते हैं. रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बजाज मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही है. जिसको लेकर आज हम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

विधायक ने चुनाव के दौरान बताया था, कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो 14 दिन के अंदर सभी गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन जमीनी हकीकत में यह एक जुमला निकला. आज केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद भी रुधौली मिल के गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया. अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं की दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश का किसान बीजेपी और संजय प्रताप जायसवाल को हराने का काम करेगी.

अमरीश पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा किसान संगठन

जितनी भी चीनी मिल से निकासी होती है, उसका 85 प्रतिशत भुगतान किसानों के बकाये में किया जाना चाहिए. जो नहीं किया जा रहा है. चीनी मिल मालिक अपने मन माफिक काम कर रहे हैं. किसानों का 85 प्रतिशत से कम भुगतान कर रहे हैं.

अमरीष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा किसान संगठन

बस्ती: जिले में मिल मालिकों की मनमानी के चलते गन्ना किसान बेहद परेशान हैं. यहां मिल तो संचालित कर दी गयी पर जो किसानों का पिछला बकाया था उसका भुगतान आज भी नहीं हो पाया है. जिसके चलते आज किसानों का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.

मिल मालिक किसानों का नहीं कर रहे गन्ना भुगतान.

किसानों के भुगतान को लेकर युवा किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश पटेल ने प्रेस वार्ता कर रुधौली से बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि जब हम अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिये धरना करते हैं, तो विधायक हमे जेल भिजवा देते हैं. रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बजाज मिल किसानों का भुगतान नहीं कर रही है. जिसको लेकर आज हम लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

विधायक ने चुनाव के दौरान बताया था, कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो 14 दिन के अंदर सभी गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन जमीनी हकीकत में यह एक जुमला निकला. आज केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद भी रुधौली मिल के गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया गया. अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं की दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश का किसान बीजेपी और संजय प्रताप जायसवाल को हराने का काम करेगी.

अमरीश पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा किसान संगठन

जितनी भी चीनी मिल से निकासी होती है, उसका 85 प्रतिशत भुगतान किसानों के बकाये में किया जाना चाहिए. जो नहीं किया जा रहा है. चीनी मिल मालिक अपने मन माफिक काम कर रहे हैं. किसानों का 85 प्रतिशत से कम भुगतान कर रहे हैं.

अमरीष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा किसान संगठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.