बस्तीः जिले में आयोजित बस्ती महोत्सव में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के फ्रस्ट्रेशन का सबसे चरम सीमा वाला दौर है. कांग्रेस आज अपने बुरे दौर से गुजर रही है. आखिर कांग्रेस क्यों चाहती है कि अमिताभ बच्चन या अक्षय कुमार उनकी पार्टी के पक्ष में बोले.
बोले किसान नेता को कृषि कानूनों के बारे में नहीं पता
किसान आंदोलन को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि हम इस आंदोलन का सम्मान करते हैं. मगर कई दौरा की बैठक होने के बाद भी कोई निर्णय न निकलना ये साबित करता है कि किसान कृषि कानून के बारे में कुछ जानता नहीं है. इसलिए किसान नेता कृषि कानून को वापस कराने की मांग कर रहे. कानून को वापस लेना समस्या का कोई हल नहीं है. अगर कानून वापस लिया जाए तो यही किसान कहेंगे, आपने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कानून वापस न ले तो बोलते हैं ये किसान विरोधी है.
अखिलेश को बताया चंदा जीवी
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जो कहते हैं उसे सिद्ध नहीं कर पाते. मानो ऐसा लगता है अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया में भले पढ़ने गए थे. मगर उनकी भाषा से ऐसा लगता नहीं. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने की बात पर अखिलेश यादव का घेराव करते हुए मनोज ने कहा कि हम चंदा भगवान राम के लिए ले रहे और आप चंदा भ्रष्टाचार के लिए लेते हैं. इसलिए चंदा जीवी अखिलेश यादव खुद है.