बस्ती: चीन में फैले कोरोना वायरस का खौफ उसके आसपास के देशों में देखने को मिल रहा है. इसी कारण बहुत से देश अपने नागरिकों को चीन से वापस बुला रहे हैं और उनकी देखभाल के लिए अलग हेल्थ टीम का गठन किया है, जिससे कोरोना वायरस की जांच हो सके. इसी वायरस को लेकर भारत के तमाम सीमावर्ती बॉर्डर पर रेड अलर्ट जारी किया गया है और चीन से आने वाले हर शख्स पर निगरानी रखी जा रही है.
आईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नेपाल और भारत बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चीन के सीमावर्ती इलाके में अलर्ट भी जारी किया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थनगर पुलिस ने अवैध तरीके से घुसे चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच की गई. हालांकि उनके शरीर में वायरस नहीं मिले थे. दरअसल कोरोना वायरस से चीन में अब तक दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: चार महीने से गायब पति की तलाश में भटक रही पत्नी
पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किए गए हैं. इसे लेकर पुलिस ने भी सख्त कदम उठाए हैं. इसके लिए चीन से सटे सभी बॉडरों पर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अभी तक किसी भी शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
-आशुतोष कुमार, आईजी