बस्ती : जनपद में एक ठेले वाले ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने जबरजस्ती गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया. पीड़ित ने कहा कि वह भीम आर्मी का सदस्य है. उसने अपने ठेले पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो लगाई है और बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है. थानेदार ने उसे बन्द करने को कहा और न मानने पर उसे जातिसूचक शब्दों से बेइज्जत किया गया, थाने में उसकी पिटाई भी की गई.
गरीब ठेले वाले पर दरोगा का सितम -
- पीड़ित परमेश्वर जनपद के परासडीह गांव का निवासी है.
- ठेले पर चना बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
- वह भीम आर्मी का सदस्य भी है.
- उसने अपने ठेले पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो लगाई है.
- बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है.
- शुक्रवार को जब वह ठेला ले कर जा रहा था तब एसओ ने उसे थाने में बुलाया और गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया.
- उसका ठेला भी तोड़ दिया गया.
भीम आर्मी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है .संगठन के नेता पीड़ित व्यापारी को लेकर पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसओ को निलंबित करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. एएसपी पंकज से मिलकर पीड़ित ठेले वाले परमेश्वर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसपी ने सीओ हर्रिया को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.