ETV Bharat / state

बस्ती: थानेदार की गुंडागर्दी, चना बेचने वाले गरीब का तोड़ा ठेला - क्राइम न्यूज

यूपी के बस्ती में एक थानेदार की सरेआम गुंडई सामने आई है. एक ठेले वाले ने एसओ पर आरोप लगाया है कि जब वह थाने के सामने से अपना ठेला लेकर जा रहा था तो एसओ अनिल दुबे ने उसे थाने में बुलाया और गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया.

चना बेचने वाले को पुलिस ने पीटा
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 1:53 PM IST

बस्ती : जनपद में एक ठेले वाले ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने जबरजस्ती गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया. पीड़ित ने कहा कि वह भीम आर्मी का सदस्य है. उसने अपने ठेले पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो लगाई है और बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है. थानेदार ने उसे बन्द करने को कहा और न मानने पर उसे जातिसूचक शब्दों से बेइज्जत किया गया, थाने में उसकी पिटाई भी की गई.

चना बेचने वाले को पुलिस ने पीटा.


गरीब ठेले वाले पर दरोगा का सितम -

  • पीड़ित परमेश्वर जनपद के परासडीह गांव का निवासी है.
  • ठेले पर चना बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
  • वह भीम आर्मी का सदस्य भी है.
  • उसने अपने ठेले पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो लगाई है.
  • बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है.
  • शुक्रवार को जब वह ठेला ले कर जा रहा था तब एसओ ने उसे थाने में बुलाया और गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया.
  • उसका ठेला भी तोड़ दिया गया.



भीम आर्मी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है .संगठन के नेता पीड़ित व्यापारी को लेकर पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसओ को निलंबित करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. एएसपी पंकज से मिलकर पीड़ित ठेले वाले परमेश्वर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसपी ने सीओ हर्रिया को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

बस्ती : जनपद में एक ठेले वाले ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने जबरजस्ती गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया. पीड़ित ने कहा कि वह भीम आर्मी का सदस्य है. उसने अपने ठेले पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो लगाई है और बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है. थानेदार ने उसे बन्द करने को कहा और न मानने पर उसे जातिसूचक शब्दों से बेइज्जत किया गया, थाने में उसकी पिटाई भी की गई.

चना बेचने वाले को पुलिस ने पीटा.


गरीब ठेले वाले पर दरोगा का सितम -

  • पीड़ित परमेश्वर जनपद के परासडीह गांव का निवासी है.
  • ठेले पर चना बेंचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है.
  • वह भीम आर्मी का सदस्य भी है.
  • उसने अपने ठेले पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की फोटो लगाई है.
  • बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है.
  • शुक्रवार को जब वह ठेला ले कर जा रहा था तब एसओ ने उसे थाने में बुलाया और गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया.
  • उसका ठेला भी तोड़ दिया गया.



भीम आर्मी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है .संगठन के नेता पीड़ित व्यापारी को लेकर पुलिस अधिकारी से मिलने पहुंचे. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसओ को निलंबित करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. एएसपी पंकज से मिलकर पीड़ित ठेले वाले परमेश्वर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसपी ने सीओ हर्रिया को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- ठेले वाले गरीब पर दरोगा का सितम

एंकर- यूपी में खाकीधारी वाले गुंडे सरेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे, ऐसे ही एक दबंग थानेदार के जुल्म का शिकार बना ठेले पर चना बेचने वाला दलित गरीब, गौर थाने के थानेदार अनिल दुबे पर परमेश्वर नाम के एक ठेले वाले ने आरोप लगाया है कि जब वह थाने के सामने से अपना ठेला लेकर जा रहा था तो एसओ अनिल दुबे ने उसे थाने में बुलाया और गालियां देते हुए उसे जबरन थाने में बैठा लिया, पीड़ित ने कहा कि वह भीम आर्मी का सदस्य है और संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर को अपना आराध्य मानता है इश्लिये अपने ठेले पर वह उनकी फोटो लगाकर चलता है, साथ ही बाबा साहेब के संदेशों वाला एक ऑडियो भी साउंड के माध्यम से बजाता है, बस यही बात थानेदार को नागवार लगी और वो उससे ये अब बन्द करने की धमकी देने लगे, न मानने पर उसे जातिसूचक शब्दो से बेइज्जत किया गया, थाने में उसकी पिटाई भी की गई, जब कि वह यह काम काफी अर्से से करता चला आ रहा है, परासडीह गांव में रहकर वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है, हर रोज वह ठेले पर चना लेकर निकलता है और लोग उसके ठेले पर बज रहे गाने और लुक को देख कर चना खाने आते है, लेकिन एसओ साहब को यह सब नही पसंद आया, वह उसकी जाति, गरीबी और पेशे तीनो से इस कदर नाराज हुए की बाबा साहब की फ़ोटो फाड़ दी, दलित होने पर जाती सूचक गाली दी, और चना बेचने के तरीके को भी बदल देने को कहा, 





Body:भीम आर्मी ने दलित पर हुए इस अत्याचार को लेकर राजनीति शुरू कर दी, संगठन के नेता पीड़ित व्यापारी को लेकर पुलिस अधिकारी से मिलने पहुचे, इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसओ को निलंबित करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की, एएसपी पंकज से मिलकर पीड़ित ठेले वाले परमेश्वर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर एसपी ने सीओ हर्रिया को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है, अब देखना यह है यूपी पुलिस के इस दबंग दरोगा की करतूत पर अधिकारी पर्दा डालते है या कोई कार्यवाही भी कर पाते है।

बाइट- परमेश्वर.....पीड़ित
बाइट- पंकज.......एएसपी


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.