बस्ती: शहर की जल निकासी को बेहतर करने के लिए नगर पालिका की कोशिश का असर दिखने लगा है. पालिका की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है. जिसके अंतर्गत नगर पालिका शहर में चिह्नित जगहों पर 2.74 करोड़ रुपये की लागत से 11 नालों का निर्माण कराएगी.
दरअसल नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में आम दिनों में भी जल जमाव का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में तो यह समस्या बहुत बड़ी हो जाती है. लोगों को घरों में कैद होने की स्थिति बन जाती है. वहीं, गंदे पानी की बेहतर निकासी नहीं होने से लोग काफी परेशान रहते थे. इस समस्या को लेकर कई बार आंदोलन भी हो चुका है. पालिका क्षेत्र का रामेश्वपुरी, बभनगांवा, आवास विकास, पुरानी बस्ती, नरहरिया, गांवगोड़िया सहित अन्य वार्ड टापू जैसे नजर आते थे. बारिश में जल जमाव के चलते बच्चे कई दिन स्कूल तक नहीं जा पाते थे.
यह भी पढ़ें: सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम
ऐसे में वार्डों को स्थिति सुधारने के लिए पालिका ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 11 नए नाले बनवाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. वहीं. पालिका के इस प्रस्ताव को अब शासन ने हरी झंडी दे दी है. जिसमें शासन से लगभग 3 करोड़ रुपये की धनराशि इस काम के लिये पालिका को मिली है.
इस बाबत नगर पालिका ईओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि शासन से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही नालों के टेंडर निकाले जाएंगे. शहर में बेहतर जलनिकासी के लिए 11 नालों के निर्माण पर 2.74 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. शहर में गंदे पानी की निकासी बड़ी समस्या थी. नालों का निर्माण हो जाने से यह समस्या दूर हो जाएगी. बहुत जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा.