बस्तीः रेलवे सुरक्षा बल ने भीलवाड़ा से किडनैप बालिका को मंगलवार शाम बांद्रा एक्सप्रेस से बरामद कर लिया. बालिका का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हुई है.
बांद्रा एक्सप्रेस से बरामद हुई बालिका
बस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा से सूचना मिली थी कि वहां से अपरहण की गई बालिका और अपहरणकर्ता की लोकेशन गोंडा-बस्ती के बीच किसी ट्रेन में मिल रही है. इस पर ट्रेनों की चेकिंग शुुरू की गई तो बांद्रा एक्सप्रेस के बी-वन कोच से किडनैप बच्ची बरामद हुई.
लोकेशन ट्रेस कर रही थी पुलिस
अपहरण के दो आरोपी टोनी निवासी सेलम, तमिलनाडु और रवि सिंह निवासी प्रताप नगर, भीलवाड़ा, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों किडनैपर बालिका को बहला फुसला कर ट्रेन में बिठाया फिर उसे जबरन लेकर जाने लगे. किडनैप हुई बालिका के परिजनों ने भीलवाड़ा पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस लगातार लड़की को ट्रेस कर रही थी.
भीलवाड़ा से किडनैप बालिका की लोकेशन चलती ट्रेन में मिली, जिसके आधार पर बस्ती स्टेशन से पहले ट्रेन की चेकिंग की गई और किडनैपरों को अरेस्ट किया गया. बताया कि दोनों ने मोतिहारी तक का टिकट लिया था, वे बालिका को नेपाल ले जाना चाहते थे. बालिका को पुलिस टीम के साथ भीलवाड़ा रवाना कर दिया गया है.
-नरेंद्र यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर