बस्ती: जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस हमले में परिवार के 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने मामले में 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
- मामला जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के मदनापुर गांव का है.
- यहां दो महीने पहले से 10 बीघा जमीन को लेकर दिलीप सिंह और पीड़ित लड़की के घर से विवाद चल रहा है.
- मामले में न्यायालय ने स्थगन आदेश भी दिया है, लेकिन दिलीप सिंह उस जमीन पर अवैध कब्जेदारी करने लगा.
- विरोध करने पर 12 से ज्यादा दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की.
- मारपीट में परिवार के 4 सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.
- यहां पीड़ित बेटी पुलिस अधीक्षक के पैरों पर गिरकर परिवार के जान-माल की सुरक्षा के लिए गिड़गिड़ाती रही.
- हिस्ट्रीशीटर दिलीप सिंह व उनके लोगों द्वारा लगातार लड़की के परिवार पर घर छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
- घटना के बाद पुलिस ने 16 लोगों पर मुकदमा दर्जकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, 13 लोग सहित मुख्य आरोपी दिलीप सिंह फरार है.
- दिलीप सिंह पर पास्को एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं, शेष 13 लोगों की तलाश जारी है. दिलीप सिंह की पुरानी हिस्ट्रीशीट खोलकर इनाम घोषित करने के लिए निर्देश दिया है. साथ ही कुर्की की कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है.
आशुतोष कुमार, आईजी