ETV Bharat / state

Road Accident In Basti: होली के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के जिले बस्ती में होली पर्व के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

Road Accident In Basti
Road Accident In Basti
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 7:29 PM IST

बस्ती: शहर में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग एक दूसरे रंग लगाकर सभी गले शिकवे दूर कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में इस खुशियों के पर्व के दौरान शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को लगी तो रंगों का त्याहोर बेरंग हो गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीओ आलोक प्रसाद के मुताबिक पहला मामला- कलवारी थाना क्षेत्र का है, जहां शिवपुर चौराहे के पास बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जब कि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. इस दुर्घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई तो उनकी खुशियां दुख में बदल गई. परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है.

दूसरा मामला- जिले के वाल्टरगंज थाना के जिनवा चौराहे पर भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, गोरखपुर से जियालाल और सूरज नाम के युवक बाइक से बस्ती के भानपुर में होली के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह बस्ती के वाल्टरगंज थाना के जिनवा पहुंचे. तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी की तीनों युवकों को गंभीर रूप से चोट लगी. अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान जियालाल, सूरज और सुधांशु के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

बस्ती: शहर में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान लोग एक दूसरे रंग लगाकर सभी गले शिकवे दूर कर रहे हैं. लेकिन ऐसे में इस खुशियों के पर्व के दौरान शहर में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को लगी तो रंगों का त्याहोर बेरंग हो गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच में जुट गई. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीओ आलोक प्रसाद के मुताबिक पहला मामला- कलवारी थाना क्षेत्र का है, जहां शिवपुर चौराहे के पास बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जब कि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. इस दुर्घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई तो उनकी खुशियां दुख में बदल गई. परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है.

दूसरा मामला- जिले के वाल्टरगंज थाना के जिनवा चौराहे पर भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, गोरखपुर से जियालाल और सूरज नाम के युवक बाइक से बस्ती के भानपुर में होली के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह बस्ती के वाल्टरगंज थाना के जिनवा पहुंचे. तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी की तीनों युवकों को गंभीर रूप से चोट लगी. अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान जियालाल, सूरज और सुधांशु के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.