बस्ती: जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने बंदूक निकाल ली. एक साथ कई लोग एकजुट होकर दूसरे पक्ष को जान से मारने के लिए धमकाया गया. वहीं इस शिकायत पर हरैया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हरैया थाना क्षेत्र के महेवा कुंअर निवासी रामजी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही राजेश सिंह, धर्मराज सिंह, मुकेश सिंह और अनिल सिंह उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे. विरोध करने पर राजेश सिंह ने बंदूक उसके ऊपर तान दी और गाली देते हुए दौड़ाया. किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचायी. पीड़ित रामजी सिंह की तहरीर पर हर्रेया पुलिस ने राजेश सिंह, धर्मराज सिंह, मुकेश सिंह और अनिल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 77 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2211