ETV Bharat / state

दारोगा के एकतरफा प्यार में अब 14 लोगों पर हुई FIR - basti news

यूपी के बस्ती में आशिक मिजाज दारोगा दीपक सिंह के प्रकरण में अब पीड़िता की तहरीर पर 12 पुलिस और 2 राजस्व कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बस्ती.
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:24 PM IST

बस्तीः आशिक मिजाज दारोगा दीपक सिंह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सदर कोतवाली क्षेत्र के पोखर भिटवा गांव की युवती को एसआई दीपक सिंह द्वारा अश्लील मैसेज भेजने के प्रकरण में एडीजी की जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. पहले आरोपी एसआई दीपक सिंह और कोतवाल निलंबित हुए, फिर एसपी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया. वहीं अब पीड़िता की तहरीर पर 12 पुलिस और 2 राजस्व कर्मियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं.

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपी एसआई दीपक सिंह, शहर कोतवाल राम पाल यादव, एसआई राजन सिंह, लेखपाल शालिनी सिंह, कानूनगो सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा पूरे घटना क्रम में शामिल आरक्षी संजय, दीक्षा, नीलम, आलोक, पवन, अवधेश समेत 2-3 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दारोगा की आशिकी में कोतवाल भी नपे, नए सिरे से जांच शुरू

ये है पूरा मामला
बता दें एसआई दीपक सिंह ने लॉकडाउन में पीड़िता का मोबाइल नंबर मास्क चेकिंग के दौरान ले लिया था. इसके बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा और कॉल करने लगा. लड़की के इनकार के बाद एसआई ने उसपर और परिजनों पर मुकदमे की बौछार कर दी. देखते ही देखते लड़की और परिजनों पर 8 मुकदमे दर्ज हो गए. एसआई दीपक सिंह की पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी लेकिन जांच में दीपक सिंह को क्लीन चिट दे दी गई. इसके बाद दारोगा ने थाने की मिलीभगत से उस पर इतने मुकदमे दर्ज करवा दिए, जिससे की पीड़िता का पूरा परिवार तबाह हो गया. इसके बाद पीड़िता ने जब शासन से इंसाफ की गुहार लगाई तो अब इस मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.

बस्तीः आशिक मिजाज दारोगा दीपक सिंह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सदर कोतवाली क्षेत्र के पोखर भिटवा गांव की युवती को एसआई दीपक सिंह द्वारा अश्लील मैसेज भेजने के प्रकरण में एडीजी की जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. पहले आरोपी एसआई दीपक सिंह और कोतवाल निलंबित हुए, फिर एसपी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया. वहीं अब पीड़िता की तहरीर पर 12 पुलिस और 2 राजस्व कर्मियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं.

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
आरोपी एसआई दीपक सिंह, शहर कोतवाल राम पाल यादव, एसआई राजन सिंह, लेखपाल शालिनी सिंह, कानूनगो सतीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा पूरे घटना क्रम में शामिल आरक्षी संजय, दीक्षा, नीलम, आलोक, पवन, अवधेश समेत 2-3 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-दारोगा की आशिकी में कोतवाल भी नपे, नए सिरे से जांच शुरू

ये है पूरा मामला
बता दें एसआई दीपक सिंह ने लॉकडाउन में पीड़िता का मोबाइल नंबर मास्क चेकिंग के दौरान ले लिया था. इसके बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा और कॉल करने लगा. लड़की के इनकार के बाद एसआई ने उसपर और परिजनों पर मुकदमे की बौछार कर दी. देखते ही देखते लड़की और परिजनों पर 8 मुकदमे दर्ज हो गए. एसआई दीपक सिंह की पीड़िता ने एसपी से शिकायत की थी लेकिन जांच में दीपक सिंह को क्लीन चिट दे दी गई. इसके बाद दारोगा ने थाने की मिलीभगत से उस पर इतने मुकदमे दर्ज करवा दिए, जिससे की पीड़िता का पूरा परिवार तबाह हो गया. इसके बाद पीड़िता ने जब शासन से इंसाफ की गुहार लगाई तो अब इस मामले में पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.