बस्ती : क्या आपको पता है कि मार्केट में पंपों से सप्लाई होने वाले पेट्रोल और डीजल असली है या नकली. अगर नहीं तो सावधान हो जाइए. पूर्वांचल में एक ऐसा गैंग सक्रिया है जो पेट्रोल और डीजल कैमिकल से तैयार कर रहा है. फिर उसकी सप्लाई अपने दलालों के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर करवा रहा है. इसके चलते आपकी गाड़ी या खेत में सिंचाई करने वाला इंजन खराब हो सकता है.
बस्ती की एसओजी टीम ने एक ऐसे ही गिरोह चलाने वाले ग्रुप का भड़ाफोड़ किया है. पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कैमिकल से भरा एक टैंकर पकड़ा है जिससे पेट्रोल और डीजल बनाया जाता है. फिर उसकी सप्लाई पेट्रोल पम्पो पर की जाती है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस गिरोह को चलाने वाले सरगना पर कुछ सफेदपोश का हाथ है जिसके चलते पुलिस भी इन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री का आदेश- बस स्टेशन की नजदीक खड़ी न हो कोई प्राइवेट बस
वहीं, इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि एक टैंकर को एसओजी और छावनी की पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. आरोप है कि इसमें मिलावटी तेल है जिसकी जानकारी जिलापूर्ति अधिकारी को दे दी गई है. जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा कैमिकल का सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप