ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ लामबंद कर्मचारी संघ - employees mobilize in basti

बस्ती में प्रांतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ लामबंद की घोषणा कर दी है. कर्मचारियों का कहना है कि जान बूझकर उनके डीए में सरकार कटौती कर रही है.

basti
सरकार के खिलाफ कर्मचारी लामबंद
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:52 PM IST

बस्तीः प्रांतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ लामबंद की घोषणा कर दी है. सरकार पर आरोप लगाया कि वह कर्मचारियों के खिलाफ काम कर रही है. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार के निर्देश पर ड्यूटी के बावजूद उनके डीए में कटौती कर दी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि यूपी सरकार कर्मचारियों के खिलाफ काम कर रही है. प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन भी दिया था. उसके बाद भी कर्मचारियों के भत्ते में जबरन कटौती की गई. कर्मचारी संघ के मुताबिक यूपी सरकार कोरोना महामारी की आड़ में कर्मचारियों का नुकसान करने पर आमादा है, जिसका अब कर्मचारी संगठन खुलकर विरोध कर रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह
दरअसल, बस्ती में कर्मचारी संघ जनपद शाखा बस्ती के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शपथ दिलाने पहुंचे थे. अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, महामंत्री फैजान अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पतिराम, संयुक्त मंत्री धनंजय सिंह, संगठन मंत्री सुनील कुमार शाह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार को जिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सुशील कुमार त्रिपाठी ने की.
कर्मचारियों के हित में उठाएंगे आवाज
इस अवसर पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री और अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ बस्ती अशोक मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों के हित के लिए सदैव सभी पदाधिकारी पूरी ततपरता से कार्य करेंगे. कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सब मिलकर दूर करेंगे. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या आवास है. क्योंकि वे सुबह से देर शाम तक काम करते हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन को चाहिए कि उन्हें उनके कार्यालय के ही निकट आवास की समुचित व्यवस्था की जाए.

बस्तीः प्रांतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ लामबंद की घोषणा कर दी है. सरकार पर आरोप लगाया कि वह कर्मचारियों के खिलाफ काम कर रही है. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में सरकार के निर्देश पर ड्यूटी के बावजूद उनके डीए में कटौती कर दी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि यूपी सरकार कर्मचारियों के खिलाफ काम कर रही है. प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन भी दिया था. उसके बाद भी कर्मचारियों के भत्ते में जबरन कटौती की गई. कर्मचारी संघ के मुताबिक यूपी सरकार कोरोना महामारी की आड़ में कर्मचारियों का नुकसान करने पर आमादा है, जिसका अब कर्मचारी संगठन खुलकर विरोध कर रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह
दरअसल, बस्ती में कर्मचारी संघ जनपद शाखा बस्ती के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांतीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शपथ दिलाने पहुंचे थे. अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, महामंत्री फैजान अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रईस अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पतिराम, संयुक्त मंत्री धनंजय सिंह, संगठन मंत्री सुनील कुमार शाह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार को जिलाधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ सुशील कुमार त्रिपाठी ने की.
कर्मचारियों के हित में उठाएंगे आवाज
इस अवसर पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री और अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ बस्ती अशोक मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों के हित के लिए सदैव सभी पदाधिकारी पूरी ततपरता से कार्य करेंगे. कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सब मिलकर दूर करेंगे. अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या आवास है. क्योंकि वे सुबह से देर शाम तक काम करते हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन को चाहिए कि उन्हें उनके कार्यालय के ही निकट आवास की समुचित व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.