बस्तीः बिजली की किल्लत दूर करने के लिए अधिक से अधिक राजस्व वसूली को लेकर विभाग ने एक स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम में बिजली के छोटे से बड़े बकाएदारों के लिए छूट की योजना है. बिजली का बिल जमा करने के लिए बकाएदारों को सरचार्ज में भरी छूट की शुरुआत की गई है. पूरे जून माह में कोई भी बिजली का बकाएदार बिजली बिल छूट के साथ जमा कर सकते हैं.
चीफ इंजीनियर बिजली विभाग मनोज अग्रवाल ने बताया कि विभाग की ओटीएस योजना के तहत कोई भी बकाएदार इस स्कीम का लाभ ले सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू, किसानों व वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू किए गए एकमुश्त समाधान योजना को कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से शुरू कर दिया गया है.
पढ़ेंः सरकारी विभागों पर बिजली का करोड़ों बकाया! वसूली में विभाग के छूट रहे पसीने
योजना की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है. इस योजना के तहत 100 रुपये से लेकर 10 लाख तक के किसी भी बिजली बकाएदार को सरचार्ज में 100 फीसदी छूट का प्रावधान है. शासन के निर्देश पर शुरू की गई ओटीएस स्कीम की मनसा है कि बिजली विभाग में ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू मिले, जिसको लेकर विभाग ने ऐसे बकाएदारों के लिए छूट योजना लेकर आई है, जो सालों से बिजली का उपभोग तो कर रहे हैं लेकिन बिल जमा करने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप