बस्ती : हर्रैया थाना क्षेत्र में दो दिन पहले झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति बुरी तरह जल गया था. उसकी शनिवार को मौत हो गई. वहीं परिजनों ने शव को लेकर कोतवाली में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान ने उसको चारपाई से बांधकर जिंदा जला दिया.
पत्नी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान ने उसके पति को जिंदा जला दिया. पत्नी के मुतबिक 27 फरवरी को उसके पति को प्रधान ने जला दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों ने उसे हर्रैया सीएचसी पहुंचया, जहां डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. उसके बाद वह उसे फैजाबाद ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं मामले को लेकर एडीशनल एसपी पंकज पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है कि व्यक्ति को जलाकर मार दिया गया है. इसमें प्रथम दृष्टया पता चला है कि व्यक्ति झोपड़ी में सो रहा था और आग लग गई. इसके दो दिन बाद उसकी मौत हो गई है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी.