बस्ती: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित सेल्हार गांव में कुछ दबंगों ने एक गरीब के घर को जमींदोज कर दिया. पीड़त राम विनोद ने तहसील दिवस में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचे फरयादी राम विनोद ने बताया कि हमारी तीन पुश्तें सेहरा गांव में रहती आई हैं. साथ ही बताया कि हमने अपने मकान के सामने घारी बनाकर बाउंड्री बनवाया गया था, जिसे गांव के प्रधान के सहयोग से दबंग राजेन्द्र दयाराम सहित आधा दर्जन साथियों ने बाउंड्री पर तोड़-फोड़ शुरू कर की. साथ ही देखते ही देखते घर को घर को जमींदोज कर दिया. राम विनोद ने जब इसका विरोध किया तो मारने के लिए दबंगों ने उसे दौड़ा लिया, जिसकी शिकायत 112 पर की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर कोई भी कार्रवाई नहीं की. साथ ही पीड़ित ने कहा गांव के दबंग हमारी घारी में से जबरन रास्ता बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का खौफ: बस्ती पुलिस ने शुरू की पहल, लोगों को फ्री बांटा मास्क
इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि राजस्व से जुड़े मामले आये थे. जमीन के प्रकरण में राजस्व और पुलिस दोनों की जॉइंट टीम के द्वारा एक साथ काम करती है. साथ ही कहा कि जो प्रकरण आया है, उसका स्थलीय निरीक्षण कराकर प्रकरण का निस्तारण कराया जाएगा..