ETV Bharat / state

दुकान बंदकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, केजीएमसी लखनऊ रेफर - बस्ती में युवक को गोली मारने का मामला

बस्ती में बदमाशों ने दुकान बंदकर घर लौट रहे युवक को गोली मार दी. यह घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. युवक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया है.

युवक को बदमाशों ने मारी गोली
युवक को बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:15 AM IST

बस्ती में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बस्ती: रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर दुकान चलाने वाले एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दूसरा असलहा दिखाते हुये विशुनपुरवा से हनुमानगंज जाने वाले रास्ते से फरार हो गया. घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. इसलिए पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, विशुनपुरवा निवासी करन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर किराए पर कमरा लेकर प्रथम तल पर करन कम्प्यूटर सेंटर के नाम से दुकान चलाता है. शाम करीब 5.30 बजे दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला दी. बदमाश पैसों की डिमांड कर रहे थे. लोगों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई भी की. करन के सीने में गोली लगी है. उसका सीएचसी रूधौली में इलाज चल रहा है. मौके से बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की. वाल्टरगंज, सोनहा और रूधौली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.

यह भी पढ़ें: बदमाशों और पुलिस के बीच बुलंदशहर में मुठभेड़, दो क्रिमिनल ढेर

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ रूधौली, सीओ बस्ती सदर और अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इन सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. घायल की स्थिति गंभीर देखतक चिकित्सकों ने सीएचसी रूधौली से लखनऊ केजीएमसी रेफर कर दिया.


बस्ती में बदमाशों ने युवक को मारी गोली

बस्ती: रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर दुकान चलाने वाले एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दूसरा असलहा दिखाते हुये विशुनपुरवा से हनुमानगंज जाने वाले रास्ते से फरार हो गया. घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. इसलिए पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, विशुनपुरवा निवासी करन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर किराए पर कमरा लेकर प्रथम तल पर करन कम्प्यूटर सेंटर के नाम से दुकान चलाता है. शाम करीब 5.30 बजे दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला दी. बदमाश पैसों की डिमांड कर रहे थे. लोगों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई भी की. करन के सीने में गोली लगी है. उसका सीएचसी रूधौली में इलाज चल रहा है. मौके से बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की. वाल्टरगंज, सोनहा और रूधौली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.

यह भी पढ़ें: बदमाशों और पुलिस के बीच बुलंदशहर में मुठभेड़, दो क्रिमिनल ढेर

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीओ रूधौली, सीओ बस्ती सदर और अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इन सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. घायल की स्थिति गंभीर देखतक चिकित्सकों ने सीएचसी रूधौली से लखनऊ केजीएमसी रेफर कर दिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.