ETV Bharat / state

बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी शिवा पाठक घायल

यूपी के बस्ती जिले में कुख्यात अपराधी शिवा पाठक पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. शिवा पाठक पर फिरौती नहीं मिलने के कारण तीन दिन पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने बदमाश शिवा पाठक के साथ उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है.

basti police encounter
गोली लगने के बाद घायल बदमाश.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 11:50 AM IST

बस्तीः जिल में पुलिस और कुख्तात अपराधी शिवा पाठक के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश शिवा पाठक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. कुख्यात अपराधी शिवा पाठक ने तीन दिन पहले फिरौती न देने पर नोएडा से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा की सरेआम गोली मारी थी. पुलिस ने बदमाश शिवा पाठक पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सोमवार सुबह छावनी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित रामरेखा नदी के पास कुख्यात अपराधी शिवा पाठक उर्फ बाहुबली के छिपे होने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली. एसओजी टीम और छावनी जब अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची तो शिव पाठक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शिवा पाठक के पैर में गोली लग गई. पुलिस उसे गिरफ्तार करके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गैंग चलाता था अपराध
बदमाश शिवा अपना एक गैंग चलाता था, जिसका काम सिर्फ लोगों से फिरौती मांगना था और फिरौती नहीं मिलने पर ये लोग हत्या करने से भी पीछे नहीं हटते थे. बदमाश शिवा पाठक पर पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में कई आपाराधिक घटनाएं अंजाम देने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: वीडियो बनाने से रोकने पर दारोगा को लोगों ने बनाया बंधक

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि कुख्यात बदमाश शिवा पाठक किसी और से रंगदारी मांगने के फिराक में था, जिसे पकड़ने जब पुलिस गई तो उसने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने भी फायरिंग की, जिसके बाद शिवा और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बस्तीः जिल में पुलिस और कुख्तात अपराधी शिवा पाठक के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश शिवा पाठक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. कुख्यात अपराधी शिवा पाठक ने तीन दिन पहले फिरौती न देने पर नोएडा से लौटे सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत मिश्रा की सरेआम गोली मारी थी. पुलिस ने बदमाश शिवा पाठक पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

एनकाउंटर के बारे में जानकारी देते एसपी हेमराज मीणा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
सोमवार सुबह छावनी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित रामरेखा नदी के पास कुख्यात अपराधी शिवा पाठक उर्फ बाहुबली के छिपे होने की पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली. एसओजी टीम और छावनी जब अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची तो शिव पाठक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें शिवा पाठक के पैर में गोली लग गई. पुलिस उसे गिरफ्तार करके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

गैंग चलाता था अपराध
बदमाश शिवा अपना एक गैंग चलाता था, जिसका काम सिर्फ लोगों से फिरौती मांगना था और फिरौती नहीं मिलने पर ये लोग हत्या करने से भी पीछे नहीं हटते थे. बदमाश शिवा पाठक पर पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों में कई आपाराधिक घटनाएं अंजाम देने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: वीडियो बनाने से रोकने पर दारोगा को लोगों ने बनाया बंधक

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि कुख्यात बदमाश शिवा पाठक किसी और से रंगदारी मांगने के फिराक में था, जिसे पकड़ने जब पुलिस गई तो उसने गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने भी फायरिंग की, जिसके बाद शिवा और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.