बस्ती: कोरोना वायरस का संक्रमण पता करने के लिए जिला प्रशासन लगातार जांच करा रहा है. फिलहाल सिर्फ जांच उन्हीं की हो रही है जो लोग या तो हॉटस्पॉट्स में हैं या कोरोना मरीज के सम्पर्क में आये हैं. अब जिला प्रशासन ने एक कदम बढ़ते हुए रैंडम पद्धति से सैम्पल लेने के लिए शहर के गांधी नगर चौकी के पास आइसोलेशन चैम्बर की सुविधा उपलब्ध करा दी है. यहां जो व्यक्ति जांच कराना चाहता है वह अपना सैम्पल दे सकता है.
तुरकहिया में एक सप्ताह चलेगा अभियान
वहीं हाॅटस्पॉट तुरकहिया कन्टेनमेन्ट एरिया और उसके आसपास के 11 मोहल्लों में एक सप्ताह तक सैम्पल लिए जाने का अभियान चलाया जाएगा. लोगों को असुविधा न हो इसलिए एक आइसोलेशन चैम्बर बनाया गया है. यहां जो लोग जांच के लिए आएंगे उनका सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने तक उनके घर में ही होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जिला प्रशासन की मंशा है कि रोज कम से कम 100 व्यक्तियों का सैम्पल लिया जाए. इससे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
जिले कोरोना के 9 एक्टिव मरीज
बता दें कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 23 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 13 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है. इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 है. साथ ही जिले में अब तक कुल 1579 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. इसमें से 1377 की रिपोर्ट प्राप्त हो गय चुकी है, जबकि 222 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
बस्ती: जिले में कोरोना की होगी रैंडम टेस्टिंग, कैंप लगाकर लिए जाएंगे सैंपल - बस्ती में रैंडम कोरोना टेस्ट
यूपी के बस्ती जिले में कोरोना संक्रमितों की तलाश के लिए अब रैंडम टेस्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. कुछ क्षेत्रों मेंं कैंप लगाकर सैंपल लिए जाएंगे. अभी तक जिले में कोरोना 23 मरीज पाए गए, जिसमें से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं.
![बस्ती: जिले में कोरोना की होगी रैंडम टेस्टिंग, कैंप लगाकर लिए जाएंगे सैंपल कोरोना टेस्टिंग कैंप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6981030-1085-6981030-1588097139467.jpg?imwidth=3840)
बस्ती: कोरोना वायरस का संक्रमण पता करने के लिए जिला प्रशासन लगातार जांच करा रहा है. फिलहाल सिर्फ जांच उन्हीं की हो रही है जो लोग या तो हॉटस्पॉट्स में हैं या कोरोना मरीज के सम्पर्क में आये हैं. अब जिला प्रशासन ने एक कदम बढ़ते हुए रैंडम पद्धति से सैम्पल लेने के लिए शहर के गांधी नगर चौकी के पास आइसोलेशन चैम्बर की सुविधा उपलब्ध करा दी है. यहां जो व्यक्ति जांच कराना चाहता है वह अपना सैम्पल दे सकता है.
तुरकहिया में एक सप्ताह चलेगा अभियान
वहीं हाॅटस्पॉट तुरकहिया कन्टेनमेन्ट एरिया और उसके आसपास के 11 मोहल्लों में एक सप्ताह तक सैम्पल लिए जाने का अभियान चलाया जाएगा. लोगों को असुविधा न हो इसलिए एक आइसोलेशन चैम्बर बनाया गया है. यहां जो लोग जांच के लिए आएंगे उनका सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने तक उनके घर में ही होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जिला प्रशासन की मंशा है कि रोज कम से कम 100 व्यक्तियों का सैम्पल लिया जाए. इससे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
जिले कोरोना के 9 एक्टिव मरीज
बता दें कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 23 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 13 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हुई है. इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 9 है. साथ ही जिले में अब तक कुल 1579 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. इसमें से 1377 की रिपोर्ट प्राप्त हो गय चुकी है, जबकि 222 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.