बस्ती : सीएम योगी ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र के बैड़वा समय माई स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर सबसे सटीक टिप्पणी शिवपाल ने की है. शिवपाल मुलायम सिंह के भाई हैं. उन्होंने कहा कि भाई मैं तो भौचक्का हूं जब हमारी कोई बहन ही नहीं है तो ये बुआ कहां से आ गईं. ये गठबंधन जो रिश्तेदारी जोड़ रहा है, जिसमें कोई बुआ हो गईं तो कोई भतीजा हो गया, यह केवल 23 मई तक है.
हमने बनाया गरीबों का मकान, 'बहन जी' ने बनाया अपना बंगला
- मंगलवार को सीएम योगी ने बस्ती जिले में चुनाव प्रचार किया.
- सीएम योगी ने रूधौली विधानसभा क्षेत्र के बैड़वा समय माई स्थान पर जनसभा को संबोधित किया.
- सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.
- जनसभा में सीएम योगी ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
- सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने गांव के गरीबों को मकान, शौचालय और गैस कनेक्शन दिए.
- सीएम योगी ने कहा कि ये जातिवाद के नाम पर कैसा गठबंधन है.
- हमने गरीबों का मकान बनाया, लेकिन बहन जी ने अपना बंगला बनाया है.
- बबुआ तो उससे भी आगे निकल गए. वह सरकारी बंगले की टोटी ही उखाड़कर लेकर चले गए.
- सीएम योगी ने कहा की एक तरफ भारत का वैश्विक सम्मान बढ़ रहा है.
- दूसरी ओर भारत के शौर्य और पराक्रम का भी परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है.
- सभी ने देखा होगा कि अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादी की सूची में डाल दिया गया है.
- ओसामा बिन लादेन की तरह अजहर मसूद की उलटी गिनती प्रारंभ करने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
- देश में कांग्रेस की सरकार और प्रदेश में सपा-बसपा सरकार में कितने बम ब्लास्ट होते थे.
- अयोध्या, फैजाबाद, लखनऊ की कचहरी में, काशी के संकट मोचन मंदिर पर हमला होता था.
- कभी गोरखपुर में सीरियम ब्लास्ट होते थे, लेकिन पिछले 5 सालों में प्रदेश में एक भी विस्फोट नहीं हुआ.
- ये पीएम मोदी की सुरक्षा नीतियों की वजह से हुआ है.
सपा-बसपा की ये रिश्तेदारी भ्रष्टाचार की रिश्तेदारी है. 23 मई को जैसे ही परिणाम आएगा तो एक बार फिर मोदी सरकार आएगी. आप देखना, बुआ बोलेंगी बबुआ तो गुण्डों का सरताज है, वोट नहीं डायवर्ट कर पाया और बबुआ बोलेंगे कि बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं. दोनों के बीच वहीं शुरू हो जाएगा जो इससे पहले हुआ था. मुझे कभी-कभी लगता है कि हमें अभी से एडवायजरी जारी करनी पड़ेगी कि प्रदेश में अनावश्यक कहीं झगड़ा फसाद न हो इसके बारे में पहले से सतर्कता बरतेंगे.
-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री